मुंबई हिट एंड रन में मामले में पुलिस ने दो दिन गुजरने के बाद एक्सीडेंट के आरोपी मिहिर शाह को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस हादसे के पीड़ित और एक्सीडेंट में मारी गई कावेरी के पति प्रदीप नखवा ने इस हादसे और आरोपी के रवैये को लेकर कुछ बेचैन करने वाले सवाल उठाए हैं. वो सवाल, जिनका जवाब ढूंढे बग़ैर ना तो इस हादसे की तफ्तीश पूरी हो सकती है और ना ही पीड़ितों को इंसाफ ही मिल सकता है.