कल यानी छह मई 2023 को ब्रिटेन के लिए एक बड़ा दिन है. दरअसल, किंग चार्ल्स III का शनिवार को राज्याभिषेक (King Charles III Coronation) किया जाएगा. इस आयोजन से पहले बीते सप्ताह ब्रिटिश उच्चायोग ने मुंबई के ताज होटल में एक समारोह रखा था, जिसमें डब्बा वाले (Mumbai Dabbawalas) ने किंग चार्ल्स के लिए परंपरागत पुनेरी पगड़ी और उपरने तोहफे के रूप में सौंपे हैं.