रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में 119 अरबपतियों के साथ न्यूयॉर्क पहले नंबर पर मौजूद है. इसके बाद लंदन में 97 अरबपति हैं और ये लिस्ट में दूसरे पायदान पर है, वहीं 92 अरबपतियों के साथ भारत की कमर्शियल कैपिटल मुंबई तीसरे स्थान पर है.