पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखे एक गरबा गीत पर आधारित म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है...पीएम मोदी की लिरिक्स पर रिलीज किए गए गरबा गीत की बात करें तो इसे ध्वनि भानुशाली ने गाया है जबकि इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है...इस गरबा गीत को जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है...पीएम मोदी के लिखे इस गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है.