12 फरवरी 2025 को शालिनी और प्रणव की शादी धूमधाम से हुई फिर हनीमून के लिए दोनों बाली रवाना हुए। वहां की खूबसूरत वादियों में हसीन पल बिताने का सपना धरा ही रह गया. वहां पहुंचने के बाद से ही माजरा बदल गया.शालिनी का दावा है कि पति ने वहां पहुंचते ही पहले बातचीत बंद कर दीउससे बाद 50 लाख रुपये की डिमांड की. किसी तरह वहां से लौटे और अब घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है.