चांद पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स का NASA ने सेलेक्शन कर लिया है. इसमें एक महिला, एक अश्वेत, एक कनाडाई एस्ट्रोनॉट समेत चार लोग है. Artemis-2 मिशन अगले साल सितंबर में लॉन्च होगा. तीसरा मिशन सितंबर 2026 में है, जिसमें दक्षिणी ध्रुव पर इंसान जाएंगे. इसके बाद लूनर स्पेस स्टेशन का मिशन साल 2028 में.