चांद पर एक और मिशन भेजे जाने की तैयारी है. नासा का वाइपर मून रोवर 80 फीसदी तैयार हो चुका है. खबर है कि इस साल के अंत तक इस रोवर को नासा चंद्रमा पर भेजेगा. नासा का ये रोवर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर बर्फ की खोज करेगा. वाइपर मून रोवर के सारे फ्लाइट्स इंस्ट्रूमेंट्स तैयार हो चुके हैं.