नताशा स्टेनकोविक इस समय अपने काम और करियर को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं. वो स्क्रीन पर फिर से वापसी करना चाहती हैं. दरअसल, शनिवार को नताशा एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं. यहां नताशा ने अपने ग्लैमरस लुक और रैंप वॉक से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया. रैंप वॉक के बाद मीडिया संग बातचीत में नताशा ने अपने करियर को लेकर भी बातचीत की.