साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की डॉक्यू सीरीज 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज हो गई है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन और फिल्मी करियर से जुड़े कई किस्सों और कहानियों को खुलकर सभी के सामने रखा है. इन सभी किस्सों कहानियों के बीच नयनतारा ने अपने फिल्मी करियर के मुश्किल पल के बारे में भी बताया.