यूपी के माफिया गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के खिलाफ लखनऊ की CJM कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है. यह वारंट कोर्ट में हुए जीवा शूटआउट केस में जारी किया गया है. उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. हालांकि अभी तक बदन सिंह बद्दो का कुछ अता-पता नहीं है.