अब तक की शादियों में आपने घोड़ी या बुलेट पर दुल्हन की एंट्री देखी-सुनी होगी. लेकिन मध्यप्रदेश के नीमच में एक दुल्हन ने स्कूटी पर दूल्हे को बैठाकर शादी में ग्रैंड एंट्री मारी है. दुल्हन खुद स्कूटी चलाकर गाजे बाजे के साथ जयमाला के स्टेज तक पहुंची. जैसे ही दुल्हन-दूल्हे को अपनी एक्टिवा पर बैठाकर मंडप तक लाई, तो शादी में आए सभी मेहमान हैरान रह गए. शादी में मौजूद सभी लोगों ने कपल का फूलों से स्वागत किया. कपल को देखते ही सभी लोग तालियां बजाने लगे. दूल्हे और दुल्हन के पीछे कई परिजन और दोस्त भी नाचते-गाते आ रहे थे. इस अनोखी शादी के चर्चे पूरे शहर में हो रहे हैं. देखें ये वीडियो.