Neeraj Chopra left for Germany: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वो अब देरी से अपने घर लौटेंगे. नीरज चोपड़ा पेरिस से सीधे जर्मनी रवाना हो गए हैं. वो मेडिकल एडवाइस के बाद जर्मनी गए हैं.