सिंगर नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट सॉन्ग 'ओ सजना' ने म्यूजिक इंडस्ट्री में रीमिक्स सॉन्ग को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है. फाल्गुनी पाठक के एवरग्रीन सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन बनाकर नेहा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. फाल्गुनी पाठक भी नेहा कक्कड़ से नाराज हैं. कुछ सिंगर्स ने इस कंट्रोवर्सी में फालगुनी को सपोर्ट किया है तो कई नेहा के समर्थन में आए हैं. अब म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज एआर रहमान का रिएक्शन सामने आया है.