सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर कहने वाली पड़ोसी भाभी मिथिलेश भाटी खुद के पति को लेकर उठ रहे सवालों पर चुप हो गईं. मिथिलेश ने बस इतना ही कहा कि कई लोग उनके पति के पास जा-जाकर उनके इंटरव्यू ले रहे हैं, जिससे वो काफी परेशान हो गए हैं.