हॉन्गकॉन्ग..सिंगापुर...और अब नेपाल. इन तीनों देशों ने भारत की दो बड़ी मसाला कंपनियों MDH और एवरेस्ट के प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया. दरअसल, इन दोनों मसाला कंपनियों के कुछ उत्पादों में कथित रूप से एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा मिली थी. एथिलीन ऑक्साइड एक तरह का पेस्टीसाइड है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.