एक फर्जी व्हाट्सएप कॉल के जरिए बेंगलुरु के एक तकनीकी विशेषज्ञ से 2.8 करोड़ रुपये की ठगी की गई। खुद को बैंक प्रतिनिधि बताने वाले व्यक्ति ने पीड़ित को नया सिम कार्ड खरीदने और उसे एक संदिग्ध डिवाइस में डालने के लिए राजी किया। इस डिवाइस में दुर्भावनापूर्ण ऐप्स थे, जो ओटीपी इंटरसेप्ट कर बैंक खातों तक पहुंचने में मदद करते थे। कुछ ही दिनों में धोखेबाजों ने पीड़ित के खातों से पूरी राशि निकाल ली।