न्यूज़ीलैंड की अब तक की सबसे युवा सांसद हाना रहिती माइपे क्लार्क आज बहुत चर्चा में हैं.वजह ये है कि उन्होंने संसद में माओरी संस्कृति का डांस 'हाका' परफॉर्म करते हुए अपना मुद्दा उठाया.दरअसल हाका एक युद्धगीत होता है जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है.हाना रहिती ने तामारिकी माओरी को समर्पित एक शक्तिशाली भाषण देते हुए इस पारंपरिक 'वॉर क्राई' का प्रदर्शन किया.