साहिल सगाई के बाद 9 फरवरी की रात को निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंचा. यहां वह सुबह 5 बजे तक निक्की के साथ रहा. वह सुबह निक्की के साथ गोवा जाने की बात कहकर उसे कार से घुमाने ले गया. कार में भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद साहिल ने निक्की का गला घोंट दिया.