नवरात्रि के खास मौके पर नीता अंबानी अपने स्कूल 'नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल' के बच्चों के साथ गरबा करती दिखाई दीं. बता दें कि इसी स्कूल में नीता और मुकेश अंबानी के लाडले पोते पृथ्वी अंबानी और करीना कपूर-सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह अली खान भी पढ़ते हैं.