Aaj Tak Agenda के सेशन Vikas Ka Expressway में नितिन गडकरी अचानक रिश्तों को लेकर बात करने लगे. उन्होंने कहा कि प्रेम में आप ज्यादा जिसके पीछे भागेंगे वो उतना आपसे दूर रहेगा. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो लोग प्रेम करते होंगे उन्हें इस बात का अंदाजा बखूबी होगा. ये सुनते ही नितिन गडकरी के साथ ही हॉल में बैठे सभी लोग हंसने लगे. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बन रहे हैं. दो साल में सड़क के जरिए दिल्ली से श्रीनगर 8.5 घंटे में पहुंचेंगे. सड़क बनाने में हम ट्रांसपरेंट, रिजल्ट ओरिएंटेड, टाइम बाउंड और क्वालिटी कान्शियस हैं. देखें.