सिंगापुर करीब 700 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है, जिसकी आबादी 55 लाख है. मतलब, हर स्क्वायर किलोमीटर पर करीब-करीब साढ़े 8 हजार लोग रहते हैं. यहां केवल 1 फीसदी जमीन पर खेती होती है, वो भी वर्टिकल स्टाइल में. सिंगापुर अपने भोजन की आपूर्ति आयात से करता है.