दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है, राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज (9 नवंबर) सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 दर्ज किया गया. वहीं, गुरुग्राम का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 338 दर्ज किया गया है. आइये जानते हैं, अन्य इलाकों का हाल.