दिल्ली से सटे नोएडा में एक सनसनीखेज कत्ल का मामला सामने आया है. जहां 61 साल की एक महिला को बड़ी बेरहमी के साथ कत्ल किया गया. महिला के जिस्म पर जगह-जगह वार किए गए थे. पूरी लाश खून से सनी थी. कातिल ने किसी तेजधार हथियार इस वारदात को अंजाम दिया था.