यूक्रेन के खिलाफ... रूस की मदद के लिए उत्तर कोरिया ने अपनी सीक्रेट कमांडो फोर्स, आम जवान रूस भेज दिए हैं. इनकी वहां ट्रेनिंग हो रही है. उधर चीन ने भी रूस को सुसाइड ड्रोन्स के जरिए मदद की है. नॉर्थ कोरिया की ये स्पेशल कमांडो फोर्स काफी ज्यादा खतरनाक है. 1500 कमांडो को व्लादिवोस्तोक भेजा गया है.