वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को सीरीज के दूसरे टी20 मैच 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. दूसरे मुकाबले में 6.3 फीट की हाइट रखने वाले पेसर ओबेड मैकॉय ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया पर कहर बरपा दिया था. उन्होंने 4 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 17 रन देकर 6 विकेट झटके.