ओडिशा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद 10 किलो मटन के लिए दो दिनों तक उसकी लाश पड़ी रही. मृतक महिला के बेटे के सामूहिक भोज की शर्त पर तैयार होने के बाद ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. पीड़ित ने आर्थिक अभाव के कारण पहले 10 किलो मांस देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे.