ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की रविवार को एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ASI गोपाल कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में CID क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है. नब किशोर दास के समर्थक इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए साजिश करार दे रहे हैं. तो वहीं जांच में सामने आया है कि आरोपी ASI आठ साल से बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार है.