20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के प्लेयर मुशीर खान को आरसीबी के स्टार बैट्समैन विराट कोहली ने बैट गिफ्ट किया. विराट कोहली से बैट पाकर 20 साल के मुशीर रोने लगे जिसका क्लिप पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.