ChatGPT के लॉन्च करने बाद OpenAI लगातार नए फीचर्स को इस प्लेटफॉर्म पर जोड़ रही है. कंपनी ने अब SearchGPT को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है. SearchGPT को OpenAI के कटिंग एज लैंग्वेज मॉड्यूल पर तैयार किया गया है, जिसका काम बेहतर सर्च रिजल्ट देना है.