दिल्ली का औसत AQI 18 नवंबर को सुबर 6 बजे के करीब 481 तक जा पहुंचा और करीब-करीब तमाम अहम जगहों पर AQI स्तर 400 के पार ही रहा. हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.