गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया. सरकार ने पांच हस्तियों को पद्मविभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है. उनमें पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी, हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्री वैजयंतीमाला, आदि शामिल हैं. इनके अलावा, 17 हस्तियों को पद्मभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.