पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का नाम चर्चाओं में है. ये आतंकी संगठन पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ अपनी नापाक साजिशें रचता है. इसके तमाम आतंकी सरगना भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं. लेकिन दुनिया के सबसे बदनाम आतंकवादी संगठनों में से एक लश्कर-ए-तैय्यबा तो काफी पहले ही बेनकाब हो चुका है. भारत से लेकर अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र संघ तक ने लश्कर-ए-तैय्यबा को एक आतंकवादी संगठन के तौर पर चिह्नित कर रखा है.