जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था तो चारों तरफ चीख पुकार मच गई थी..इसी दौरान सज्जाद का एक वीडियो सामने आया था, वीडियो में सज्जाद एक घायल शख्स को अपनी पीठ पर उठाकर ले जा रहे थे..अब सज्जाद ने आज तक के साथ बातचीत में उस पूरे मंज़र को बयां किया है