पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, रविवार देर रात से पाकिस्तान में 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसकी वजह पाकिस्तान के सीनियर अधिकारी का चुनाव में धांधली का आरोप बताया जा रहा है. दरअसल, रावलपिंडी के आयुक्त लियाकत अली चट्ठा ने आरोप लगाया था कि 8 फरवरी के आम चुनाव के नतीजों में उनकी निगरानी में 'हेरफेर' किया गया था.