नवाज शरीफ ने बीते दिनों ऐलान किया कि वो पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे... उन्होंने इस पद के लिए अपने भाई शहबाज शरीफ का नाम आगे किया और अपनी बेटी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत की कमान सौंपी...ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने इस पद से दूरी बनाने का फैसला किया?... पीएमएल-एन के अंदरूनी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सेना ने नवाज शरीफ के सामने दो विकल्प रखे थे, या तो वो अपने लिए प्रधानमंत्री पद चुनें या अपनी बेटी मरियम को पंजाब की मुख्यमंत्री बनाने के लिए पीएम पद से दूरी बनाएं...