पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगने जा रहा है. शहबाज शरीफ की अगुवाई में पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पीटीआई यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर बैन लगाने का फैसला किया है. मामले को लेकर पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि 'अगर देश को सही दिशा में आगे बढ़ना है तो पीटीआई के अस्तित्व को खत्म करना जरूरी है'.