खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी जुल्फिकार हमीद ने बताया कि धमाके के पीछे आत्मघाती बम का शक है, जिसमें हमीदुल हक को निशाना बनाया गया. हमने हमीदुल हक को छह सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए थे. धमाका जुमा की नमाज के दौरान हुआ. नौशेरा और पेशावर दोनों अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.