हाल ही में ऑफएयर हुए पाकिस्तानी शो 'कभी मैं कभी तुम' को इंडियन ऑडियंस ने भी बेशुमार प्यार दिया. इसकी लीड पेयरिंग हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा के लोग दीवाने हो गए हैं. फहाद मुस्तफा लड़कियों का नया क्रश बन चुके हैं.