Panchayat 2 Web Series: क्या आप जानते हैं कि इन दिनों सुर्खियां बटोर रही वेब सीरीज पंचायत की शूटिंग किस गांव में हुई है? दरअसल वेब सीरीज में दिखाए गए फुलेरा गांव की तरह ही जिस गांव में ये शूटिंग हुई है,उस गांव की सरपंच एक महिला राजकुमारी ही हैं यानी गांव की प्रधानी राजकुमारी संभालती हैं. ग्राम पंचायत के सचिव हरीश जोशी और सहायक प्रताप सिसौदिया हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.