ओटीटी वर्ल्ड में पॉपुलर वेबसीरीज में शुमार है पंचायत. जगमोहन की पत्नी का किरदार निभाने वाली कल्याणी से आजतक डॉट इन ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर लोगों के लिए खाने को लेकर क्या इंतजाम होता है? जूनियर आर्टिस्ट के लिए खाना कैसा होता है? इसमें क्या अंतर होता है? जानिए, एक्ट्रेस कल्याणी की जुबानी.