‘पंचायत-3’ में नए सचिव बनकर छाए एक्टर विनोद सूर्यवंशी इन दिनों नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं. लेकिन, वेबसीरीज ‘पंचायत-3’ को मिली सफलता का जश्न भी मना रहे हैं. उन्होंने आजतक से हुई खास बातचीत में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली कमाई कितनी थी? अब वो एक दिन में कितनी कमाई कर लेते हैं? सफलता के बाद कितनी बदल गई है उनकी लाइफ?