पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने प्रधानमंत्री मोदी को ग्लोबल साउथ का लीडर बताया है. ग्लोबल साउथ में असल में कम विकसित या विकासशील देश आते हैं. ग्लोबल साउथ शब्द का पहली बार 1969 में अमेरिकी राजनीति विज्ञानी कार्ल ओल्स्बी ने इस्तेमाल किया था.