ग्लोबल आइकॉन Priyanka Chopra के घर जश्न चल रहा है. उनके छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी हो रही है. हालांकि इस जश्न में अभी तक Parineeti Chopra नजर नहीं आई Priyanka Chopra और उनकी फेवरेट कजिन Parineeti Chopra के बॉन्ड की चर्चा अक्सर होती रहती है. ऐसे में सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से Parineeti Chopra की गैर-मौजूदगी फैंस को खटक रही है.