पेरिस ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर निशांत देव का मेडल जीतने का सपना टूट गया. निशांत देव मेन्स बॉक्सिंग के 71 किलो भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मेक्सिको के मार्को वेरडे से भिड़े, जहां उन्हें 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. निशांत की हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनके साथ चीटिंग किए जाने की बात कह रहे हैं.