बीजेपी के सांसद खगेन मुर्मू तब लोकसभा में बोल रहे थे. बाकी सांसद अपनी-अपनी सीट पर बैठे थे. ठीक तभी विजिटर गैलरी यानी दर्शक दीर्घा से एक शख्स अचानक नीचे कूदता है. उसके कूदते ही एक और शख्स उसी विजिटर गैलरी से नीचे कूदता है और फिर हंगामा शुरू हो जाता है.