पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. जांच एजेंसी इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे कर रही है. अब ईडी की जांच में सामने आया है कि पार्थ चटर्जी के डायमंड सिटी में तीन लग्जरी बंगले थे. इसमें से एक बंगले में सिर्फ पार्थ के पालतू कुत्ते रहते थे. उनके लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गईं थी. जबकि पार्थ ने एक फ्लैट अर्पिता मुखर्जी को दिया था.