आज का दिन शायद सिनेमालवर्स वालों के लिए 'पठान' डे साबित हो. पोस्ट कोरोना के बाद शायद ही ऐसी क्रेज थिएटर्स में देखने को मिला है. चार साल बाद अपने फेवरेट सुपरस्टार को भरपूर एक्शन करता देख सिनेमालवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. बॉलीवुड सिनेमा के इस जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब जानें कैसी है फिल्म.