बिहार में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग का वीडियो सामने आया है. यह घटना मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई है. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. सूचना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पूरे गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन केस दर्ज किए हैं.