जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले के रहने वाले सेना के जवान रवि कांत को 30 जून 2013 को लखीसराय के एक मंदिर से अगवा कर लिया गया था. इसके बाद उनकी शादी करवा दी गई थी. इसे 'पकड़ौआ विवाह' कहा जाता है. बिहार में इसका चलन दशकों पुराना है. पटना हाईकोर्ट ने 10 साल पुरानी रवि कांत की शादी को रद्द कर दिया है.