Microsoft में पवन दावुलुरी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब वह Microsoft के Windows और Surface में नए बॉस बनाए गए. पवन दावुलुरी का भारत से काफी खास कनेक्शन है. वे जाने-माने इंस्टीट्यूट IIT Madras से ग्रेजुएशन कर चुके हैं. पवन दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट के साथ करीब 23 साल से काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी और मैरीलैंड से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वे माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए थे.